खबर प्रवाह (27 जुलाई 2022)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट का त्याग कर उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने वाले चंपावत के पूर्व विधायक और वन विकास निगम के अध्यक्ष के तौर पर सरकार द्वारा दी गयी सौगात के बाद अब प्रदेश सरकार ने चम्पावत के पूर्व विधायक और वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी को एक सौगात प्रदान करते हुए देहरादून की यमुना कॉलोनी में बंगला आवंटित किया है। उन्हें वहां R7 बंगला आवंटित किया है जोकि अब तक पूर्व शिक्षामंत्री अरविंद पांडे को आवंटित था। फिलहाल इस बंगले में रेनोवेशन का कार्य चल रहा है। आपको बताते चलें कि कैलाश गहतोड़ी विधानसभा चुनाव 2022 में चम्पावत विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा सीट से चुनाव हारने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट छोड़ने का फैसला लेते हुए बाद में पूरी ताकत झोंककर मुख्यमंत्री धामी को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब कैलाश गहतोड़ी का नया पता देहरादून में यमुना कॉलोनी R7 बंगला होगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।