December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पुलिस ने लूट की योजना बनाते आधा दर्जन के करीब अभियुक्तों को किया गिरफ्तार साथ ही किया यह खुलासा।

Spread the love

काशीपुर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते आधा दर्जन के आसपास चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। काशीपुर कोतवाली में आज सीओ काशीपुर वीर सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।

दरअसल काशीपुर पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के पास स्थित आम के बाग में कुछ लोग संदिग्ध अवस्था मे बैठे हैं। सूचना मिलते ही कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और सभी को घेरकर धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपने नाम क्रमशः शाने आलम पुत्र मो. अली निवासी मोहल्ला कटोराताल काशीपुर, आदिल पुत्र छुन्दू निवासी मोहल्ला काजीबाग काशीपुर, सोनू पुत्र लच्छू निवासी बैंतखेड़ा बाजपुर, शाकिर पुत्र रसीद अहमद निवासी काली बस्ती काशीपुर और मोहम्मद फैजान पुत्र मो. शकील निवासी हाथे वाली मस्जिद अल्ली खां बताया। पुलिस ने इनके पास एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार यह लोग लूट की बड़ी योजना को अंजाम देने की तैयारी करते हुए योजना बना रहे थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में है उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, रणजीत प्रसाद, गिरीश मठपाल शामिल रहे।

वहीं सीओ काशीपुर वीर सिंह ने एक और चोरी के अन्य मामले का में देर रात्रि मुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के मुख्य मार्ग पर लगी फैंसी स्ट्रीट लाइट चुराकर ले जाते हुए वहां के सुरक्षा गार्डों द्वारा एक चोर को पकड़े जाने का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि आईआईएम के सुरक्षा गार्डों हंसादत्त और दर्शन सिंह बिष्ट के द्वारा एक चोर को पकड़ लिया। पकड़े गए चोर ने अपना नाम नदीम पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला अल्ली खां बताया जबकि अपने दूसरे अन्य साथी का नाम सैफ अली बताया। सैफ अली तो फैंसी स्ट्रीट लाइटों सहित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त रेडी रिक्शा तथा चोरी की गई तीनों फैंसी स्ट्रीट लाइट बरामद कर ली है।