काशीपुर की कुंडा थाना पुलिस ने लाखों की कीमत की चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। युवक के पास से बरामद चरस की मात्रा एक किलो बताई जा रही है।
आपको बताते चलें कि अवैध मादक पद्धार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कुंडा पुलिस ने एक लाख की चरस समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीओ काशीपुर वीर सिंह ने आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती शाम कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द अपनी टीम के साथी कांस्टेबल मनोज जोशी, चन्दन सिंह के साथ नई अनाज मण्डी के पिछले गेट से ढेला नदी को जाने वाले कच्चे रास्ते से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के थाना टांडा के ग्राम लोधीपुरा नायक के रहने वाले 45 वर्षीय कदीर अहमद पुत्र कबीर अहमद को एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त कदीर अहमद ने बताया कि वह खुद ही अपने घर पर इस चरस को बनाता था और पर्याप्त मात्रा में बन जाने पर अधिक लाभ कमाने के लालच में चरस को काशीपुर जसपुर, ठाकुरद्वारा आदि स्थानों पर नशेड़ियों को सप्लाई करता था। गिरफ्तारी के समय भी वह इस चरस को काशीपुर में बेचने आ रहा था। सीओ वीर सिंह ने बताया कि बरामद चरस की कीमत एक लाख रुपये आंकी गयी है। चरस तस्कर कदीर अहमद के खिलाफ धारा- 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।