December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कोतवाली पुलिस ने चोरी की पांच मोटरों के साथ 7 मोटर चोरों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

काशीपुर में कोतवाली पुलिस ने चोरी की पांच मोटरों के साथ 7 मोटर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली प्रभारी ने आज काशीपुर कोतवाली में मामले का खुलासा किया।

काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से खेतों व घरों में लगी पानी की मोटर चोरी के मामले बढ़ रहे थे। इसके खुलासे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने इस संबंध में पुलिस को टीम बनाकर इन घटनाओं पर रोक लगाने के साथ साथ चोरी में लिप्त लोगों का सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बीती 15 जुलाई को चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहित पुत्र अतुल कुमार निवासी भीमनगर काशीपुर, लखविन्दर सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी महतावन थाना बाजपुर, अमनदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी बज्जरपटटी थाना काशीपुर, अनुज कश्यप पुत्रा नन्हे निवासी गढ़ी इन्द्रजीत थाना काशीपुर, रोहित पुत्र कमल सिंह निवासी केलामोड़ मशरूम फार्म के पास काशीपुर, सुधांशु पुत्रा धर्मी निवासी बज्जरपटटी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को गंगाडेरी के सामने से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग मोटर साईकिल प्लेटिना नम्बर यूके 06-एएम-1886 तथा मोटर साईकिल स्पलैण्डर यूके. 18-एच-4916 से मोटर मोटर चोरी की है। पकड़े गए चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि चोरी की मोटर उन्होंने गुडडू कबाड़ी पुत्र किशोरी लाल निवासी गीता कालोनी काशीपुर को बेच दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर गुडडू कबाड़ी से चोरी 05 मोटरें तथ घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल भी बरामद की गयी।