December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में लाखों की कीमत के सैकड़ों गुमशुदा मोबाइल का जिले के पुलिस कप्तान ने किया खुलासा।

Spread the love

काशीपुर में स्थानीय पुलिस एवं एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा सैकड़ों मोबाइल फोनो और टेबलेट के साथ साथ आईफोन बरामद किए हैं। बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। काशीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने प्रेस वार्ता के दौरान चोरी के मोबाइलों का खुलासा किया। खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि टीम ने गुमशुदा कुल 107 मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद मोबाइलों की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस कप्तान ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले की पुलिस टीम का एसओजी की टीमें विभिन्न कामों के कार्य करते रहते हैं लेकिन इसी के साथ साथ यह टीमें लोगों के खोए हुए मोबाइल को सर्विलांस के जरिए ट्रैक पर रखे रहते हैं। इन गुमशुदा मोबाइलों को सर्विलांस तथा ट्रैकिंग पर रखकर जैसे ही यह गुमशुदा मोबाइल एक्टिवेट होते हैं तो उनको बरामद कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि सभी फोन स्मार्ट फोन हैं। इसके अलावा दो टेबलेट तथा एक आईफोन भी शामिल है। बरामद मोबाइलों में ओप्पो कम्पनी के 30, वीवो के 23, सैमसंग के 16, रियाल मी के 15, रेडमी के 14, नोकिया के 2, जिओनी, वन प्लस, आईटेल एक्ज़ियाओमी, वन प्लस के 01-01 मोबाइल फोन के अलावा लिनोवो कम्पनी का एक टेबलेट, तथा एक एपल कंपनी का आईफोन शामिल हैं। सभी मोबाइल, टेबलेट तथा आईफोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द दे दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस तथा एसओजी के द्वारा की गयी यह कार्रवाई दिखाती है कि पुलिस और एसओजी हमेशा लोगों की समस्याओं पर गंभीरता से काम करती है। सनसनीखेज अपराध को खोलना के अलावा इस तरह का खुलासा पुलिस के ऊपर आम आदमी के विश्वास को बढ़ाता है।