December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

श्मशान घाट समिति के प्रबंधक पर जनलेवा हमला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव, देखें वीडियो।

Spread the love

काशीपुर में आज दोपहर बाद शमशान घाट कमेटी के प्रबंधक पर अज्ञात हमलावरों के द्वारा श्मशान घाट स्थित बाग में जानलेवा हमला किया गया। घटना उस वक्त घटी जब वह लघुशंका करने के लिए गए हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही शहर भर के दर्जनों की संख्या में कोतवाली परिसर में एकत्र हो गए तथा तहरीर देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।

आपको बताते चलें कि श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ आज दोपहर बाद शमशान घाट में किसी काम से गए थे । इसी बीच चार लोग लोग बगीचे की ओर से आए। उनमें से तीन ने उन्हें पकड़ लिया और चौथे व्यक्ति ने धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर श्मशान घाट में रहने वाले अन्य लोग मौके पर पहुंच गए इसके बाद अज्ञात हमलावर मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही शहर के दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ कोतवाली पहुंच गई तथा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा को तहरीर सौंपी। तहरीर के माध्यम से श्मशान घाट विश्राम घाट समिति के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने बताया कि आज दोपहर बाद गए हैं श्मशान घाट में किसी काम से गए थे जहां वह लघुशंका करने के लिए चले गए। तभी उन्होंने देखा कि वहां स्थित बाग में 4 लोग बैठे हैं। जब उन्होंने इन पर शक होने पर इन से वहां बैठने का कारण पूछा तो वह सभी हमलावर हो गए।

इनमें से 3 लोगों ने उन्हें पकड़ लिया तथा चौथे ने उन पर बड़े पेपर कटर से हमला कर दिया। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने तीन से चार वार उनके हाथ पर तथा एक वार उनके सीने पर किया। इस दौरान हमलावरों ने चाकू से हमले में उनका कुर्ता फट गया। इस दौरान चाकू से हमला होते देख वह चिल्लाए। शोर सुनते ही श्मशान घाट समिति के स्टाफ के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। जिससे वह चारों अज्ञात हमलावर मौके से जान से मारने की धमकी देकर श्मशान घाट की दीवार फांद कर भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी जैसे ही शहर के लोगों को पता चली वैसे ही शहर के दर्जनों की संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा से मिलकर मामले में मुकदमा दर्ज करने तथा जल्द से जल्द अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।