December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मौसम की पहली बारिश ने निगम की पोल खोली : सरस्वती

Spread the love

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौसम की पहली ही बारिश में नगर निगम प्रशासन की पोल खुल गई। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौसम की पहली ही बारिश में काशीपुर नगर निगम की लापरवाही के कारण तमाम सड़कें और मुख्य बाजार पानी से लबालब हो गया। मुख्य बाजार में कई स्थानों पर पानी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में भर जाने से व्यापारियों को भारी क्षति का सामना करना पड़ा । पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि मुख्य बाजार से गुजरने वाली लक्ष्मीपुर माइनर नहर बहुत लंबे समय से कूड़े के ढेर से पटी पड़ी है। कई स्थानों पर नहर के मोहने खुले होने के कारण गंदगी का अंबार इस नहर में व्याप्त है,जो मौसम की पहली बारिश में लवलव होकर मुख्य बाजार के प्रतिष्ठानों और सड़क में प्रवेश कर जाता है, जिससे व्यापारियों को भारी क्षति का सामना करना पड़ता है। पीसीसी सचिव सरस्वती ने प्रशासन से मांग की जिन व्यापारियों को मौसम की पहली बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा है, उनको उचित मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही की जाए। टूटी सीवर लाइनों के कारण कई स्थानों पर गन्दा पानी भी सड़कों पर फैला हुआ साफ दिखाई दे रहा है। जिससे शहर के चारों तरफ विशेषकर अंदरूनी शहर में गंदगी का साम्राज्य फैल गया। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि निगम प्रशासन शीघ्र ही लक्ष्मीपुर माइनर और नालियों की तलीछट सफाई की व्यवस्था करें,अन्यथा कांग्रेसी कार्यकर्ता निगम प्रशासन की हठधर्मिता का विरोध करेंगे।