December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांचवें टेस्ट में हार का ठीकरा कप्तान जसप्रीत बुमराह की अनुभवहीन कप्तानी पर फोड़ा विराट कोहली के कोच ने।

Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा आज काशीपुर पहुंचे।  काशीपुर पहुंचने पर रामनगर रोड स्थित होटल के सभागार में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ साथ गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि राज्य सरकार को प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए और उन्हें आगे लाने का प्रयास करना चाहिए वहीं उन्होंने काशीपुर के खस्ताहाल हो चुके स्पोर्ट्स स्टेडियम पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस बारे में सरकार तथा शासन के समक्ष बात रखेंगे। 

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा आज काशीपुर पहुंचे। इस दौरान रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल में काशीपुर के रहने वाले एशियन पावर लिफ्टर चैंपियन राजीव चौधरी, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के पुत्र तथा बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एनसी सिंह बाबा तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के पदाधिकारी आशीष गुप्ता समेत शहर के गणमान्य लोगों तथा खिलाड़ियों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। होटल  के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण अनुभवहीन कप्तानी रहा। उन्होंने कहा कि 6 माह के भीतर अब तक भारत के 6 कप्तान बदले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक ऐसे कप्तान को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई। जिसने कभी किसी लेवल की कप्तानी ही नहीं की थी।

उन्होंने कहा कि जहाँ तक  विराट कोहली के प्रदर्शन की बात है तो पूर्व सीरीज में विराट का प्रदर्शन  प्रदर्शन अच्छा देखा गया। उन्होंने कहा कि देश को लेकर युवाओं में सरकार को चाहिए कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उन्हें आगे लाने का प्रयास करे। उन्होंने काशीपुर के खस्ताहाल हो चुके हैं, उन्होंने स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस बारे में वह सरकार तथा शासन के समक्ष अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि काशीपुर में खेल से जुड़े तमाम संसाधन स्टेडियम होने के बावजूद यदि प्रतिभाओं को सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो यह चिंता का विषय है। भविष्य में खेल व खिलाड़ियों को और हाईटेक करने का प्रयास की कड़ी में सरकार से मसौदा तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि T20 से लेकर वनडे चौथा टेस्ट मैच तक भारतीय क्रिकेट टीम की बेंच स्टैंड बहुत मजबूत है जो भी नया खिलाड़ी आ रहा है वह अवसर को पूरी तरह से भुना रहा है।