December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

प्रदेश के मुख्यमंत्री कल काशीपुर में, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के कन्याश्री योजना में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

Spread the love

काशीपुर में कल रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम आयोजको ने अवगत कराया कि आगामी 1 जुलाई को रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित कन्या श्री योजना के तहत कार्यक्रम में सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार काशीपुर आ रहे हैं।

बीते रोज रामनगर रोड पर एक होटल में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर की तरफ से आयोजित प्रेस वार्ता में रोटरी क्लब के आगामी गवर्नर पवन अग्रवाल ने रोटरी क्लब के कार्यक्रम के बारे में बताया कि रोटरी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की समाजसेवी संस्था है। विश्व के तमाम देशों में इसकी शाखाएं हैं। 1905 में रोटरी का गठन हुआ। पवन अग्रवाल ने बताया कि 117 वर्ष के इतिहास में पहली बार कोई महिला रोटरी की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रही है वह एक जुलाई को अपना कार्यभार ग्रहण करने जा रही है। इसी को देखते हुए आगामी एक जुलाई को देशभर में महिलाओं के लिए कन्या श्री योजना के तहत साइकिल वितरण का कार्यक्रम हो रहे हैं। पूरे देश में 2100 छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। इन साइकिलो का वितरण कक्षा नौ सै कक्षा 12 तक की छात्राओं को किया जायेगा। छात्राओं का चयन सरकारी व विद्या भारती से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रोटरी का उद्देश्य अधिक से अधिक छात्राओं को शिक्षित किया जाये। एक जुलाई को काशीपुर में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनन्या होटल में छात्राओं को साइकिल वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी अक्टूबर माह में छात्राओं को शैक्षिक सहायता के इलैक्ट्रानिक टेबलेट वितरित किए जायेंगे।। पत्रकार वार्ता के दौरान रोटरी क्लब के प्रमुख पदाधिकारियों में डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, देवेंद्र जिंदल, अनुराग सिंह, राज मेहरोत्रा, मनोज चौधरी, उदित अग्रवाल, राहुल पैगिया,तनु, राजीव खरबंदा आदि मौजूद थे।