December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देश में आपातकाल की बरसी को काला दिवस के रूप में मनाते हुए जेल गए सेनानियों को किया सम्मानित।

Spread the love

काशीपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा 25 जून 1975 को देश मे लागू किये गए आपातकाल को याद करते हुए उसे काला दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आपातकाल में कारागार में डाले गए तत्कालीन लोगों में से जीवित 3 में से कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. के के अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

काशीपुर में अग्रवाल सभा भवन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सन 1975 में आज के दिन देश में लागू किए गए आपातकाल के दौरान जेल में गए तत्कालीन लोगों में से वर्तमान में जीवित 3 लोगों में से कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर केके अग्रवाल को और माला तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर आपातकाल की घोषणा की थी और पूरे देश में आपातकाल लगा दिया गया था। यह भारत के इतिहास में सबसे काला दिन था। लोकतंत्र की हत्या एवं आम नागरिकों के अधिकारों का हनन व्यापक पैमाने पर किया गया। इस दौरान सम्मानित किए गए डॉक्टर केके अग्रवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आपातकाल की घोषणा बेल के साथ बहुत बड़ा अन्याय था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नेस्तनाबूद करने की योजना बनाने के आरोप तथा टेलीफोन के खंभों पर चढ़कर बिजली के तार काटने जैसे आरोप लगाए गए। उस वक्त काशीपुर से लगभग 29 लोग जेल में डाले गए थे। उन्होंने बताया कि वह भी ढाई महीने तक जेल में रहे पहले उन्हें हल्द्वानी जेल भेजा गया जहां से बरेली सेंट्रल जेल के लिए शिफ्ट किया गया। उस समय की आपबीती बताते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्त जेल में कैदियों से भी बदतर दुर्व्यवहार सबके साथ किया गया। जेल में मिलने जाने वाले परिजनों से उन्हें मिलने भी नहीं दिया जाता था। लोहे की परात में रोटी तथा दाल दी जाती थी तथा टब में पीने के लिए पानी दिया जाता था। उन्होंने देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कुटिल राजनीतिज्ञ की संज्ञा दी। इस दौरान गुरविंदर सिंह चंडोक, प्रशांत पंडित, आकाश काम्बोज, इंतजार हुसैन, रवि प्रजापति, प्रयान्शु, रिकी पोंटिंग, पुलकित सेठी, हर्ष रत्नाकर, अंकित शर्मा, मनीषा आदि उपस्थित रहे।