December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने किया काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण, दिए यह निर्देश।

Spread the love

ऊधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल कुशोर पन्त ने आज काशीपुर के निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने फ्लाईओवर के निर्माणादायी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई।

ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पिछले साढ़े 4 साल से कछुआगति से चल रहे फ्लाईओवर निर्माण को लेकर स्थानीय जनता में काफी रोष व्याप्त है। फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर जनता के रोष को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी इस तरफ काफी गंभीर नजर आ रहा है। इसी के तहत आज उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र आज काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर के धीमी निर्माण गति को लेकर फ्लाईओवर के निर्माणदायी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मठारू और उनकी टीम के पेंच कसे तो फ्लाईओवर से संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारियों को फ्लाईओवर की गति तेज कराने के लिए निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्माणादायी कंपनी को 30 जून तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर तय समयसीमा में यह कार्य पूरे नहीं होते तो मामले में वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। काशीपुर में दोपहर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत व एडीएम राजस्व ललित नारायाण मिश्र ने निर्माणाधिन फ्लाओवर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान निर्माण की सुस्त गति को लेकर जिलाधिकारी निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट इंजार्ज जेएस मथारू पर बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि आगामी 30 जून तक अगर सभी कार्य पूरे नहीं किए गए तो वैधानिक कार्रवाई को बाध्य होंगे।

निरीक्षण के दौरान रामनगर ओर स्टेशन रोड पर संचालित किए जा रहे फ्लाइओवर में आ रही शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा कि हम गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेंगे। अगर शिकायतों को जल्द नहीं दूर किया गया तो मैटेरियल टेस्टिंग भी कराया जाएगा। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि रेलवे का हिस्से में बनने वाले आरओबी के लिए क्लियरेंस मिल चुका है और अक्टबूर माह तक किसी प्रकार से भी यह पुल शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाइओवर के निर्माण के साथ ही दोनाें साइडों में सर्विस रोड और नाले का निर्माण पूरा करने के लिए अगले 12 दिन में किसी हाल में पूरा किया जाना है यह काम कैसे भी पूरा होना है और यह जिम्मेदारी निर्माण कंपनी की है। पिछले पांच सालों से ज्यादा के समय में एक फ्लाइओवर न पूरा होना कहीं न कही लापरवाही प्रदर्शित करता है। मानसून को तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि काशीपुर में अगले कुछ दिनों में सभी नालों को पूरी तरह से सतह स्तर से साफ कर लिया जाएगा इसके लिए नगर आयुक्त को दिशा निर्देश दे दिया गया है। मानसून के दौरान इसकी मॉनिटिरिंग की जाएगी।