उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बहू ने दांतों से अपनी सास की नाक काटकर चेहरे से अलग कर दी। खून से लथपथ सास ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। मामला मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र का है। बहू को अपने पति और मौसेरी ननद के अवैध संबंधों का शक था। महिला का पति पीड़िता के घर कुछ दिन पहले गया। उस दिन महिला ने पहले अपनी सास के घर फोन कर उसे गाली दी और गुस्से में उसकी बेटी का चक्कर अपने पति से बताया। यहां तक कि महिला ने ये भी आरोप लगाए कि उसकी मौसेरी सास का चक्कर उसके ससुर से है।
पीड़िता की बेटी ने कहा कि महिला ने फोन पर गालियां दी और मना करने पर अवैध संबंध की बात कही। इतने पर भी वो नहीं रुकी और गुस्से में उनके घर आकर अपनी मौसेरी सास से मारपीट करने सगी। गुस्से में महिला ने पीड़िता जो उसकी मौसेरी सास है उसकी नाक अपने दांतों से काट कर अलग कर दी और वहां से फरार हो गई। खून से लथपथ और दर्द से तड़पती सास एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की ओर से बहू के खिलाफ की गई शिकायत दर्ज कर ली गई है। वहीं घटना के बाद से सरोज, उसका पति, ससुर फरार हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।