काशीपुर में आज दिनदहाड़े पंजाब बैंक की मुरादाबाद रोड स्थित शाखा में हुई लाखों की लूट में शामिल तीन लुटेरों की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीमें जुट गयी हैं। हालांकि टीमों को बैंक के सीसीटीवी कैमरों से काफी मदद मिल रही है।
आपको बताते चलें कि आज दोपहर बाद शाम को बैंक में घुसे हथियारो से लैस बदमाशों ने तमंचों के बल पर बैंक में लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था। बैंक लूट की सारी घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी। पुलिस अब मामले के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ले रही है। बैंक के सीसीटीवी कैमरों में बदमाश बैंक में तमंचे लहराते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अंदर से पिट्ठू बैग टांगे एक बदमाश बाहर की तरफ जाता है साफ देखा जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस इस लूट का पटाक्षेप करेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।