December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

राशन के नाम पर सत्ता में आई भाजपा, अब जेल भेजेगी: सरस्वती

Spread the love

काशीपुर- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब को मुफ्त राशन का वादा करके वोट लेने के बाद भाजपा सरकार अब राशन कार्ड को निरस्त करवा रही है । यह आम नागरिकों के साथ खुला धोखा है। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि भाजपा ने अपने विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में गरीब जनता से फ्री राशन के बदले वोट लेने का जो अघोषित दाव चला था उसको अब चुनाव के बाद अपात्र बता कर राशन कार्ड निरस्त करने का काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि राशन कार्ड निरस्त न करवाने पर जुर्माना भी लगाने का आदेश जारी कर दिया गया । ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के शासनकाल में राशन लेना कोई गुनाह हो गया हो । कांग्रेसी नेता सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार का यह आरोप बेबुनियाद है कि कोरोना काल में ज्यादा राशन कार्ड बन गए । जब सारे ही दफ्तर लगभग जीरो लॉकडाउन संख्या पर कार्यरत थे, तब आम जनता भला राशन कार्ड कैसे बनवा सकती थी। सरस्वती ने कहा यह जांच का विषय होना चाहिए कि कोरोना काल में किसने राशन कार्ड बनाए और विधानसभा चुनावों के बाद वह अवैध कैसे हो गए। कांग्रेस भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध करती रहेगी।