उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम आज शाम घोषित कर दिया गया। प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत की मौजूदगी में यह परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 77.74 प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 82.63 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सभी उत्तीर्ण हुए तथा प्रदेश में टॉप करने वाले परीक्षार्थियों में को बधाई दी है।
इंटर में हरिद्वार जनपद की दिया राजपूत ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। दिया ने पांच सौ में से 485 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि दूसरे स्थान में चमोली जनपद के अंशुल बहुगुणा ने 400/500 अंक पा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि तीसरे स्थान पर उधम सिंह नगर जनपद से सृष्टि चौहान और बागेश्वर के सुमित सिंह मेहता ने बाजी मारते हुए 483/500 अंक प्राप्त किये हैं। वहीं हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के मुकुल ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुकुल को 495/500 अंक प्राप्त हुए है। दूसरे स्थान में उत्तरकाशी की आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने 493/500 अंक प्राप्त किए है। जबकि तीसरे स्थान पर बागेश्वर की रबीना कोरंगा द्वारा 492/500 अंक के साथ बाजी मारी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।