आप सभी ने आज तक भक्ति तपस्या और आस्था के अनेक उदाहरण सुने होंगे और देखे होंगे लेकिन आज हम आपको आस्था का एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली एक महिला की जिद भरी भक्ति के आगे पुलिस प्रशासन भी नतमस्तक हो गया। पूरा मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का है जहां लखनऊ की एक महिला पिथौरागढ़ के प्रतिबंधित क्षेत्र कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर पहुंची महिला ने खुद को मां पार्वती का अवतार बताते हुए भगवान शिव से शादी रचाने की जिद कर डाली। उसकी जिद इस कदर बलवती हुई कि उसकी इस जिद के आगे पुलिस भी बेबस हो गई। लखनऊ की रहने वाली 27 वर्षीय हरमिंदर कौर नाम की महिला ने उसे वहां से हटाने पर आत्महत्या की धमकी दे दी जिसके बाद पुलिस को खाली लौटना पड़ा।
बताया जा रहा है कि हरमिंदर कौर नामक महिला अपनी मां के साथ परमिशन लेकर 15 दिनों के लिए गुंजी गई हुई थी लेकिन जिस जगह पर वो रह रही थी वो प्रतिबंधित क्षेत्र था, ऐसे में 25 मई के बाद से उसे वहां रहने की इजाजत नहीं थी लेकिन महिला ने खुद को माता पार्वती का अवतार बता शिव से शादी करने की जिद पकड़ते हुए उस क्षेत्र से हटने से मना कर दिया अब पुलिस उसे वहां से हटाने की जुगत लगाती रही लेकिन पुलिस नहीं हटा पाई। बताया जा रहा है कि महिला ने जिस जगह धूनी रमा रखी है वहां से होते हुए लोग कैलाश मानसरोवर के लिए जाते हैं। महिला का कहना है कि वह कैलाश पर्वत के वासी भगवान शिव से शादी करेगी।
बताया जा रहा है कि महिला हरमिंदर कौर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के अलीगंज इलाके की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक धारचूला से वह 15 दिन की अनुमति पर अपनी मां के साथ गुंजी लेकिन 25 मई को उसकी अनुमति समाप्त होने के बाद भी प्रतिबंधित क्षेत्र छोड़ने से इनकार कर दिया। हालांकि उसे जबरन धारचूला लाने के लिए एक पुलिस प्रशासन ने अब बड़ी टीम भेजने का फैसला किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।