विद्यार्थियों को बधाई देते हुए की गई उज्ज्वल भविष्य की कामना
काशीपुर के गिरीताल स्थित ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में बीते दिवस टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और कॉलेज चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने विशिष्ट अतिथियों और सैकडों गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। टॉपर विद्यार्थियों के सम्मान कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी कॉलेज, स्कूल और इंस्टिट्यूट के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षकगण उपस्थित रहे।
सम्मान कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व संस्थान के अध्यक्ष संतोष मेहरोत्रा ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के अभिनंदन कार्यक्रम में सत्र 2018 से 2021 तक के सभी टॉपर विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संतोष मेहरोत्रा द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान कर्यक्रम में जन संचार विभाग से सादिया नूर को प्रथम स्थान के लिए गोल्ड, हिमानी ठठोला को दूसरे स्थान के लिए सिल्वर और अंजलि राठौर को तीसरे स्थान के लिए ब्रोंज मैडल से सम्मानित किया गया। एनीमेशन विभाग से दिव्या अर्जुन रौतेला को प्रथम स्थान के लिए गोल्ड, गणेश सिंह रौतेला को दूसरे स्थान के लिए सिल्वर और सुमित प्रमानिक को तीसरे स्थान के लिए ब्रोंज मैडल से सम्मानित किया गय।
फैशन डिजाइनिंग विभाग से प्रगति को प्रथम स्थान के लिए गोल्ड, तरुण कुमार मूलचंदानी को दूसरे स्थान के लिए सिल्वर, और मिनाक्षी ध्यानी को तीसरे स्थान के लिए ब्रोंज मैडल से सम्मानित किया गया। कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा, मुख्य अतिथि एवं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, विशिष्ट अतिथि संदीप सहगल, एनसी सिंह, श्रीमती कामाक्षी सिंह, श्रीमती इंदू मान, डॉ आरएस तिवारी, सुबोध कुमार सिंह, विनीत सिंगल,अनुराग कुमार सिंह, पुनीत शर्मा, सौरभ शर्मा, अपूर्व मेहरोत्रा, अर्पित मल्होत्रा, अर्चित टंडन, पंकज टंडन, मनोज जोशी, तरुण पंत, आलोक पंत, हरीश जोशी, भूपेंद्र बिष्ट, मिनल भदवार, विक्टर सेठी, नमिता गुप्ता, नीरज पंत, गोपाल सिंह, दीप रजवार, नीति सिंघल , बीपी सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती पूजा शर्मा समेत मौजूद क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए और बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कर्यक्रम की समाप्ति पर संतोष मेहरोत्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज की सचिव शिवानी मेहरोत्रा, संस्थान प्रमुख प्रतिमा सिंह, अकादमिक डायरेक्टर मनोज मिश्रा, रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल सुब्बा और सभी प्रोफेसर उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।