आज विकास खंड काशीपुर के वार्ड नं 05 कचनाल गुसाईं मे मुख्यमंत्री महिला सतत विकास योजना के तहत ब्यूटीशियन व सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रभारी CDPO काशीपुर वंदना जी, जानकी कश्यप, बड़े भाई पार्षद कादिर मलिक जी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो आकाश सिंह काम्बोज इम्पार्ट संस्था प्रमुख इंदिरा मिश्रा, महिला शक्ति केन्द्र से जिला महिला कल्याण अधिकारी डॉ0 श्वेता जी व ज्योति सैनी जी तथा इम्पार्ट परियोजना निदेशक मनोज सिंह जी, ब्यूटीशियन प्रशिक्षक नीलम , सिलाई प्रशिक्षक याशमीन, महिला विभाग से AWW द्वारा किया गया है। जिसमे मुख्यत कमजोर समुदाय, निराषित महिलाओ, BPL वर्ग की महिलाओं, व किशिरिओ को आय सृजन, आत्मनिर्भर, स्वरोजगार हेतु क्षमतावर्धन कार्य किया जाना है। उस मौके पर रीता बसेड़ा, शवबनाम, सोना देवी, ममता, निशा, राशमी, परमशील, सानिया पार्वती, जानकी, पुष्पा, रानी सुमन दर्जनों आदि लोग रहें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।