December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अवैध सम्बंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी ने करवाई प्रेमी से मिलकर पति की हत्या, हुआ खुलासा, देखें वीडियो

Spread the love

काशीपुर पुलिस ने बीती 30 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदा हुए युवक की हत्या के मामले में शामिल उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कल दिन में न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। काशीपुर कोतवाली में आज देर शाम एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के आगरा के कमला नगर निवासी मुकेश पुत्र वीर बहादुर का विवाह वर्ष 2015 में काशीपुर के गड्ढा कॉलोनी में रहने वाली उर्मिला से हुआ था। विवाह के दो वर्ष पूर्व से ही उर्मिला का घर के पड़ोस में रहने वाले फैजान पुत्र अफसर खां से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद भी दोनों का आपस में मिलना जुलना जारी रहा और इस बीच अवैध संबंध बन गए। जिसके बाद मुकेश अपनी पत्नी उर्मिला से अधिक शराब पीने के बाद मारपीट करता था। मारपीट से परेशान उर्मिला उसके प्रेमी फैजान ने मुकेश को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। जिसके तहत बीती 30 अप्रैल और 01 मई की अर्धरात्रि में फैजान मुकेश को शराब पीने के बहाने ढेला नदी में ले गया जहॉ मुकेश को अधिक शराब पिलाकर डण्डे से उसके सिर में मार कर और गला घोट कर मुकेश की हत्या कर दी तथा शव को ढेला नदी में दबा दिया गया। 28 दिन पूर्व लापता हुए पति की उसकी पत्नी के द्वारा कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं कराने के बाद 12 मई को मृतक की मां ने आगरा से काशीपुर आकर अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी उर्मिला से सख्ती से पूछताछ करने पर उर्मिला के द्वारा फैजान से अवैध संबंध की बात कबूल की गई जिसके बाद पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक से फैजान को गिरफ्तार कर लिया। फैजान की निशानदेही पर आज दोपहर बाद पुलिस ने ढेला नदी से मुकेश के शव को बरामद कर लिया। पूछताछ में फैजान ने बताया कि उर्मिला के कहने पर कि, उसका पति उन दोनों के प्यार में रोड़ा बन रहा था, दोनों के द्वारा षड्यंत्र रचकर मुकेश की हत्या करने का मन बना लिया। हत्या में अपने प्रेमी का साथ देते हुए अपने पति को मौत के घाट उतारने के लिए मृतक की पत्नी उर्मिला ने अपना दुपट्टा भी दिया था। पुलिस ने मुकेश की हत्या में शामिल फैजान को धारा 302, 201 तथा उर्मिला के द्वारा हत्या का षड़यंत्र रचने पर उसके विरूद्व धारा 302, 120 (बी) के तहत गिरफ्तार किया गया। फैजान के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक डण्डा और मृतक के गले पर लिपटा उर्मिला का दुपट्टा बरामद कर लिया। हत्या में शामिल फैजान वर्ष 2020 में काशीपुर में पुलिस टीम पर हुए हमले में शामिल होने के जुर्म में आईपीसी की धारा 147, 148, 398, 394, 353, 332, 427, 506, 323 और 188 के तहत दर्ज मुकदमे में जेल की हवा खा चुका है। हत्या का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक कपिल कम्बोज, रूबी मौर्या, कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह, हेमचन्द्र, अनिल कुमार, हरीशंकर, सुरेन्द्र सिंह, महिला आरक्षी सीता के अलावा काशीपुर एसओजी टीम के उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल दीवान बोरा, प्रदीप विष्ट, कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत आदि शामिल रहे।