वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार खनन माफियाओं के मकड़जाल में फंसी हुई है। पूरे प्रदेश में अवैध खनन माफियाओं का खुलेआम तांडव हो रहा है,राज्य सरकार खामोशी की चादर तान कर सो रही है । कांग्रेसी नेता सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की नदियों पर आज अवैध खनन माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। हजारों की तादाद में रात-दिन खनन माफिया नदियों का सीना चीर कर अपनी जेबों को भर रहे हैं। यह सब खुलेआम राज्य सरकार की आंखों के सामने हो रहा है,बावजूद राज्य सरकार और उसके प्रशासनिक अमले पर कोई असर नहीं होता दिखाई देता। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा की इस काम में ना जाने कितने लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। अनेकों परिवार अवैध खनन के नाम पर असमय ही काल के शिकार हो रहे हैं। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार के मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को अवैध खनन के इस खेल का सब कुछ पता होने के बावजूद उनकी खामोशी खनन माफियाओं को संरक्षण देने की ओर इशारा करती है। रात दिन चलने वाले अवैध डमपरों के कारण सड़कों की टूटी हालात विकास का अबरुद्ध करती है। पहाड़ के साथ-साथ तराई की नदियां पर भी अवैध खनन माफियाओं का कब्जा हो गया है। आम जनमानस आए दिन होने वाली हत्याओं और दुर्घटनाओं से बुरी तरह भयग्रस्त है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड के जल- जंगल-जमीन को सुरक्षित करने का कार्य राज्य सरकार का है। ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार ने खनन माफियाओं को उत्तराखंड की जल- जंगल- जमीन को बेच दिया। कांग्रेस उत्तराखंड राज्य के हित में सरकार की अवैध खनन विरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।