काशीपुर में अवैध अतिक्रमण पर आज एक बार फिर जेसीबी गरजी। राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए सड़क पर रखे सामान को भी जब्त कर लिया। इस बीच व्यापारियों व टीम के बीच नोंकझोंक भी हुई।
आपको बता दें कि काशीपुर में पूर्व में हाईकोर्ट के आदेश के अनुक्रम में मुख्य बाजार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था। उस दौरान अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को आगाह किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी अवैध अतिक्रमण कार्यों में अतिक्रमण नहीं हटाया था। आज एक बार फिर काशीपुर में नगर निगम, तहसील व पुलिस प्रशासन ने मेन बाजार समेत किला बाजार व गंगे बाबा रोड पर अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान टीम ने दुकानों के आगे निकली स्लैब, सीढ़ियों व चबूतरों को जेसीबी से तोड़ दिया। टीम ने सड़कों पर रखे खोखे व ठेलों को मौके से हटवाते हुए व्यापारियों द्वारा दुकान के आगे सड़क पर रखे सामान को अपने कब्जे में ले लिया। टीम द्वारा पहले गंगे बाबा के पास व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा, आक्रोशित व्यापारियों का कहना था कि पूर्व में बिना निशान लगाए ही प्रशासन उनकी स्लैब तथा चबूतरो को तोड़ रहा है, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और नाली के ऊपर स्लैब और चबूतरे को जेसीबी से तोड़ दिया। इसके बाद प्रशासन को दोबारा मुख्य बाजार में टंडन इलेक्ट्रिकल्स के पास व्यापारियों के विरोध का सामना उस वक्त करना पड़ा जब नायब तहसीलदार ने टण्डन इलेक्ट्रिकल्स की दुकान का सामान टीम से भरने को कहा। इस दौरान दुकान स्वामी और देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील टंडन दुकान के बाहर आ गए। इस दौरान आसपास के सभी व्यापारियों टीम का जबरदस्त विरोध किया। उनका कहना था कि प्रशासन के साथ हुई बैठक में नाली के बाहर सड़क पर अतिक्रमण हटाने की बात हुई थी। प्रशासन के द्वारा अचानक हुई कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।
इस दौरान एसडीएम अभय प्रताप सिंह और एमएनए विवेक राय ने अवैध अतिक्रमण कारियों को नाली के बाहर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। इस दौरान एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन ने मुख्य मार्गो के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी हो रहे अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। शहर में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए मुनादी भी कराई जा रही है तथा अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त भी किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर बातचीत करने के बाद ही गया अभियान चलाया गया है और आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान नायब तहसीलदार भुवन चन्द्र, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, फईम खां, एसआई धीरेंद्र परिहार, राम सिंह, संजय मेहरोत्रा समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।