काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में बीती 3 मई को चिकित्सक के घर पर रात्रि में असलहों से लैस अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजा तोड़कर लाखों की चोरी के मामले में खुलासा करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि घटना में संलिप्त एक अभियुक्त अभी फरार है।
घटना का खुलासा जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने आईटीआई थाने में करते हुए बताया कि बीती 3-4 मई को बाजपुर रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के पीछे रहने वाले डा० ईश्वर अग्रवाल पुत्र प्रदीप पैगिया के घर रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा असलहो से लैस होकर घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर की अलमारी का लॉक तोड़कर चांदी के आभूषण व वर्तन आदि चोरी कर ले गए। इस घटना के बाद काशीपुर तथा आसपास के लोगों में काफी रोष व भय का वातावरण था। घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिहनगर डॉ० मंजुनाथ टीसी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन में सीओ काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण के लिए आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिह के नेतृत्व में तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों के द्वारा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, एसओजी से प्राप्त सर्विलांस के बाद आज मुखबिर की सूचना पर प्रातः पौने 8 बजे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। चारों अभियुक्तों के पास से घटना में चोरी किए गये लगभग 01 लाख रुपये के चांदी के वर्तन जिसमे चांदी के 12 गिलास चांदी के लोटे 6 चांदी के सिक्के तथा एक अवैध तमंचा व 02 कारतूस व 02 चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के गिरफ्त में आए चारों बदमाशों ने अपने नाम क्रमशः छुट्टन पुत्र स्व० सोहन लाल निवासी ग्राम सैवियाकला थाना पटवाई जिला रामपुर उ०प्र० हाल निवासी प्रकाश सिटी से आगे खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई, चन्द्रपाल सैनी उर्फ पण्डित पुत्र लालमन सैनी निवासी समदा, रामसहाय का मझरा थाना मूंढापाण्डे जिला मुरादाबाद हाल निवासी महुआखेड़ागंज थाना आईटीआई जिला ऊधमसिहनगर, विनोद कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सैजनी थाना बनियाढेर जिला सम्भल उ०प्र०, मौ० यासीन पुत्र फूल मियां निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना बगदा जिला बूंगा उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल हाल निवासी खजूरिया खास, दिल्ली बताया। घटना में एक और खैरुल नाम के अभियुक्त की संलिप्तता सामने आई है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा सभी अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से चन्द्रपाल उर्फ सैनी के खिलाफ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना कटघर थाना डिलारी थाना भोजपुर और थाना मझोला में गैंगेस्टर समेत अनेक संगीन धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिए एसएसपी ने 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा की, वहीं वादी के द्वारा पुलिस टीम को ₹50000 देने की घोषणा की गई। मामले का खुलासा करने वाली टीम में सीओ काशीपुर वीर सिह के अलावा आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह सिह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट, विजय सिह, रविन्द्र सिंह बिष्ट एसओजी काशीपुर, कॉन्स्टेबल ध्यान सिह, अमित राणा, नवीन भट्ट, मुकेश कुमार, उमेश तोमक्याल, जितेन्द्र सिह, जितेन्द्र राय, ललित चौधरी, एसओजी कॉन्स्टेबल गिरीश काण्डपाल और विनय कुमार शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।