जिले भर में नमक बनाने वाली ब्रांडेड टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक की बड़े स्तर पर सप्लाई किये जाने की सूचना पर देर रात टाटा कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और जिले की एसओजी टीम के साथ मिलकर जिले के गदरपुर काशीपुर और जसपुर में किराना व्यापारियों के प्रतिष्ठान और गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने काशीपुर रुद्रपुर में 1-1 और गदरपुर में तीन स्थानों पर छापेमारी की। वहीं गदरपुर में तीन दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है।
आपको बताते चलें कि जिले भर में टाटा कंपनी के नमक के नाम पर नकली नमक बेचे जाने की स्थानीय एजेंटों की तरफ से लगातार शिकायत की जा रही थी। जिस पर कंपनी के अधिकारियों के द्वारा 15 दिन पहले जिले भर के कुछ स्थानों से बाजार में बिक रहे नमक को खरीदकर उसे प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। जांच में यह नमक नकली पाया गया। नकली नमक बेचने वाले व्यापारियों का पता चलने पर कंपनी के अधिकारियों ने जिले के कप्तान से की शिकायत की जिस पर एसओजी और सभी स्थानों की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई। जहां गदरपुर में कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर चंद्रशेखर और एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम ने सरदार नगर में जुगनू किराना, आवास विकास में अमित ट्रेडर्स एवं अमित किराना स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान तीन व्यापारियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस दौरान सूचना मिलने पर गदरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़ तथा पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज सेतिया व्यापारियों के साथ थाने पहुंच गए और कहा कि कंपनी का अधिकारियों पर बिना व्यापार मंडल को विश्वास में लिया कार्यवाही का आरोप लगाया। वही जसपुर में टाटा कंपनी के निदेशक रमेश दत्त के साथ स्थानीय पुलिस टीम ने 7 गोदामों पर छापेमारी कर 25000 नकली टाटा नमक के पैकेट बरामद किए। उक्त व्यापारी के क्षेत्र में कुल 14 गोदाम बताए जा रहे हैं उम्मीद है कि आज एक बार फिर जिलेभर में नकली नमक के ठिकानों पर कार्यवाही की जा सकती है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक पैकेट में मिले नकली नमक की पहचान की गई तो नमक में हल्का कालापन था तथा वह आयोडाइज्ड भी नहीं था। ऐसे में यह नमक खाने से घेंघा रोग हो सकता है और यह किडनी पर भी असर डाल सकता है वहीं इसके पैकेटो की सील भी ठीक से नहीं थी। हालांकि जिले भर में नकली नमक के गोदाम तो मिले हैं लेकिन अभी तक इस नकली नमक को बनाने वाली फैक्ट्री नहीं मिली है उसकी तलाश लगातार जारी है उम्मीद है कि आज की छापेमारी में यह फैक्ट्री भी मिल सकती है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।