December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आधा दर्जन से अधिक नकली नामक के गोदामों पर हापा हजारों की संख्या में नकली पैकेट नमक पकड़ा

Spread the love

जिले भर में नमक बनाने वाली ब्रांडेड टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक की बड़े स्तर पर सप्लाई किये जाने की सूचना पर देर रात टाटा कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और जिले की एसओजी टीम के साथ मिलकर जिले के गदरपुर काशीपुर और जसपुर में किराना व्यापारियों के प्रतिष्ठान और गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने काशीपुर रुद्रपुर में 1-1 और गदरपुर में तीन स्थानों पर छापेमारी की। वहीं गदरपुर में तीन दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है।

आपको बताते चलें कि जिले भर में टाटा कंपनी के नमक के नाम पर नकली नमक बेचे जाने की स्थानीय एजेंटों की तरफ से लगातार शिकायत की जा रही थी। जिस पर कंपनी के अधिकारियों के द्वारा 15 दिन पहले जिले भर के कुछ स्थानों से बाजार में बिक रहे नमक को खरीदकर उसे प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। जांच में यह नमक नकली पाया गया। नकली नमक बेचने वाले व्यापारियों का पता चलने पर कंपनी के अधिकारियों ने जिले के कप्तान से की शिकायत की जिस पर एसओजी और सभी स्थानों की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई। जहां गदरपुर में कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर चंद्रशेखर और एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम ने सरदार नगर में जुगनू किराना, आवास विकास में अमित ट्रेडर्स एवं अमित किराना स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान तीन व्यापारियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस दौरान सूचना मिलने पर गदरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़ तथा पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज सेतिया व्यापारियों के साथ थाने पहुंच गए और कहा कि कंपनी का अधिकारियों पर बिना व्यापार मंडल को विश्वास में लिया कार्यवाही का आरोप लगाया। वही जसपुर में टाटा कंपनी के निदेशक रमेश दत्त के साथ स्थानीय पुलिस टीम ने 7 गोदामों पर छापेमारी कर 25000 नकली टाटा नमक के पैकेट बरामद किए। उक्त व्यापारी के क्षेत्र में कुल 14 गोदाम बताए जा रहे हैं उम्मीद है कि आज एक बार फिर जिलेभर में नकली नमक के ठिकानों पर कार्यवाही की जा सकती है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक पैकेट में मिले नकली नमक की पहचान की गई तो नमक में हल्का कालापन था तथा वह आयोडाइज्ड भी नहीं था। ऐसे में यह नमक खाने से घेंघा रोग हो सकता है और यह किडनी पर भी असर डाल सकता है वहीं इसके पैकेटो की सील भी ठीक से नहीं थी। हालांकि जिले भर में नकली नमक के गोदाम तो मिले हैं लेकिन अभी तक इस नकली नमक को बनाने वाली फैक्ट्री नहीं मिली है उसकी तलाश लगातार जारी है उम्मीद है कि आज की छापेमारी में यह फैक्ट्री भी मिल सकती है।