काशीपुर में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि०) भारत (भावाधस- भीम) की एक बैठक मुरादाबाद रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य एवं संचालन सतीश पारछे ने किया। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से आए राष्ट्रीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य जी का हार फूलों से स्वागत किया! बैठक को संबोधित करते हुए। अनार्य पदाधिकारियों को बताया कि 24 मई को रत्नाकर दिवस( स्थापना दिवस) इस बार उत्तराखंड के नैनीताल में श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने कुछ नित्या भी की राहुल राही को उत्तराखंड का प्रभारी एवं सतीश पारछे को सह प्रभारी युक्त किया। संगठन को मजबूत करने का एलान किया। अपने अपने बच्चों को शिक्षा के ऊपर जोर दिया और कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है। बैठक में उपस्थित राकेश दानव ‘ सुरेश देवांतक ‘ मुकेश चौधरी शिवनंदन टाक एकलव्य वाल्मीकि पवन अनार्य भूरेलाल राजेंद्र भारती राहुल राही ‘ सतीश पारछे’ महेंद्र वाल्मीकि अनिल बाल्मीकि उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।