आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता कभी हारता नहीं। वह या तो जीतता है या फिर सीखता है। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दीपक बाली ने ये बात आज यहां देहरादून स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर कही।
काशीपुर निवासी दीपक बाली राज्य के उन राजनेताओं में शुमार हो गये हैं जो अपने राजनीतिक कौशल से एक आम कार्यकर्ता से लेकर आज उत्तराखंड के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व संगम बिहार दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया ने आज उन्हें उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की। आखिरकार मात्र डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में पार्टी को पूरे उत्तराखंड में स्थापित करने में दीपक बाली ने जो मेहनत की पार्टी ने भी उन्हें उनकी उस मेहनत का ईनाम दे दिया। राजनीति में कम समय में ही दीपक बाली ने प्रदेश अध्यक्ष के पद तक पहुंच कर अपनी क्षमता का परिचय दिया है। दीपक बाली चंद दिनों में ही न केवल प्रदेश स्तर पर वरन राष्ट्रीय क्षितिज पर भी आम आदमी पार्टी के जाने माने चेहरे के रूप में पहचाने जाने लगे हैं। काशीपुर के बहुत ही कम राजनेता यहां तक पहुंच पाये हैं।
बीते विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद अपने सकारात्मक रवैये से दीपक बाली खुद को प्रतिस्थापित करने में कामयाब रहे हैं। पार्टी प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि दीपक बाली के अध्यक्ष बनने के बाद उत्तराखंड में पार्टी एक नया मुकाम हासिल करेगी।
आम आदमी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दीपक बाली ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरने के प्रयास में जुट जायेंगे। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनहित की नीतियों का प्रचार-प्रसार जन जन तक करने में अभी से जुट जायेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी बसंत कुमार एडवोकेट, शादाब आलम, यूनुस चौधरी, सुनीता टम्टा सतीश शर्मा, डिंपल सिंह, राजू मौर्य, नवीन पिरसाली, अजय जायसवाल, अजय जोशी, शिशुपाल सिंह रावत, जगतार सिंह बाजवा, सुनीता बाजवा, डीके बंसल आरती राणा समीर टिक्कू, अभिताभ सक्सेना, मोहम्मद फैसल, डॉक्टर हरेंद्र त्यागी, ओपी मिश्रा, गौरव दहिया, सहित कुमाऊं एवं गढ़वाल क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के सैंकडोतमाम छोटे बड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष पद पर दीपक बाली के नाम की घोषणा होते ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद दीपक वाली जिंदाबाद के नारे लगाते हुए श्री बाली के सफल राजनीतिक जीवन की कामना की और इच्छा जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी तेजी से आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण के सपने को अवश्य साकार करेंगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।