December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पकड़ रहा रफ्तार।

Spread the love

उत्तराखंड राज्य में में एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है, जिसकी जड़ में राज्य के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी आ गए हैं। सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना के लक्षण प्रतीत होने पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज अपना कोविड टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर दिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने को कहा है। इधर बहुगुणा के कोविड पॉजिटिव आने के बाद हडकंप मच गया है।

आपको बताते चलें कि सौरभ बहुगुणा बीते रोज सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व हेमनती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे जिनमें मुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट मंत्री और पार्टी के नेता मौजूद रहे थे। उत्तराखंड में आज 16 नए मरीज मिले और संक्रमण की दर एक प्रतिशत से अधिक रही है। राजधानी देहरादून में मंगलवार को सबसे अधिक 13 नए मरीज मिले जबकि हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में एक एक नए मरीज मिले हैं। मंगलवार को दो मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 87 रह गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक है। मंगलवार को 1683 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 1521 की रिपोर्ट आई है।