December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) के 77वें स्थापना दिवस को एसोसिएशन ने अलग तरीके से मनाया।

Spread the love

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर और प्रदेश के अन्य स्थानों पर बैंक कर्मियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में काशीपुर में बैंक कर्मियों द्वारा एसोसिएशन का 77वां स्थापना दिवस अलग ही अंदाज में मनाया गया। जिसके तहत देर शाम एसोसिएशन के बैनर तले सभी बैंकों के कर्मी टाटा उज्जैन के पास स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने कुष्ठ रोग से ग्रसित परिवारों के लोगों को फल एवं भोजन उपलब्ध कराकर खुशियां मनाईं। इस दौरान एआईबीईए के वरिष्ठ पदाधिकारी सत्यपाल शर्मा ने बताया कि यह देशभर के बैंक कर्मियों की राष्ट्रव्यापी संस्था है जो कि समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। संस्था के द्वारा कोरोना काल में भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद की तथा मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया था। आज संस्था के 77 वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।