December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

और जब मध्यप्रदेश के सीएम हुए धड़ाम, देखिये किसने पकड़कर संभाला उन्हें।

Spread the love

आपने उत्तरप्रदेश में बुलडोजर बाबा का नाम तो बहुत सुना ही होगा लेकिन मध्यप्रदेश में बुलडोजर मामा भी है जिन्हें शिवराज सिंह चौहान के नाम से जाना जाता है, जो कि वह एक व्यक्तिगत शादी समारोह में आये थे कि अचानक फ़िसल कर गिर पड़े, ऐसे गिरे कि संभल नही पाए, तभी उनके अंगरक्षकों की टीम ने एकदम से उन्हें उठा लिया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामा बीते रोज काशीपुर में भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे घनेन्द्र सिंह गहलौत की शादी के प्रीतिभोज में शिरकत करने आये थे। उनके आने पर उनका ढोल नगाड़ों से जबरदस्त स्वागत किया गया। जैसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्य गेट से आगे बढ़े निकले और प्रतिभोज में जाने वाली सीढ़ियों पर पहुंचे वैसे ही शिवराज सिंह चौहान अचानक फ़िसल कर गिर पड़े । शिवराज सिंह चौहान ऐसे गिरे की संभल नही पाये। बुलडोजर मामा के फिसलने के बाद कार्यकर्ताओ और सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठाया और आगे को रवाना हुए। इस दौरान पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया।