काशीपुर में आज राष्ट्रीय मानवाधिकार चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले ब्लैड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर में पहुंचे लोगों ने रक्तदान किया। आपको बताते चलें कि बाजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय मानव अधिकार मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट समय समय पर गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा ही तत्पर रहता है। कुछ समय पहले ही गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गरीब लोगों को कंबल और बर्तनों का वितरण किया गया था। इसी क्रम में आज ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के द्वारा आज आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के तहत ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजिंदर कौर ने कहा कि रक्तदान महादान करते रहना चाहिए।
आज करीब करीब 35 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि काशी चैरिटेबल ट्रस्ट बैंक के सौजन्य से समय-समय पर हमें सहयोग मिलता है। आज भी टीम द्वारा हमारे कार्यालय में सहयोग किया गया। बलजिंदर कौर ने कहा कि महिलाओं को हर फील्ड में आगे रहना चाहिए। हमें दूसरों से अपने को कम नहीं समझना चाहिए। हम महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में समाज की मदद करेंगे। समाज में बढ़ रहा नशे को रुकने में भी मदद करेंगे। गरीब बच्चों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर रमेश प्रताप सिंह, हेमा गौतम, नीतू सिंह, रिंकी शर्मा, कुलदीप, राजविंदर कौर, इंदर कौर, गुरदीप सिंह, जितेंद्र, कुलदीप कौर गुरदीप सिंह जितेंद्र सिंह राणा लखविंदर सिंह आदि ट्रस्ट के लोग उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।