ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में तीसरी शादी करके युवती की जिंदगी बर्बाद करने की तैयारी कर रहे धोखेबाज युवक को उसकी पत्नी ने पुलिस की मदद से न केवल रंगे हाथों दबोचकर शादी रुकवाई बल्कि उसकी चप्पलों से सरेराह हजामत कर डाली।
दरअसल नगर के कंबोज धर्मशाला में गदरपुर निवासी एक युवती का विवाह बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा था। वही नाचते गाते बारात भी गेट पर पहुँची जहां युवक की पहली पत्नी ने पुलिस की मदद से रिबन कटने से पहले ही चलती शादी को रुकवा दिया। हुआ यूं कि ग्राम फतापुर तहसील कांठ जिला मुरादाबाद निवासी मदन उर्फ बंटी धूमधाम से अपनी शादी करने नगर के कंबोज धर्मशाला पहुंचा जहां मदन उर्फ बंटी की पहली पत्नी कीर्ति सैनी ने मौके पर पहुंचकर जहां एक तरफ हो रही शादी को रुकवाया वही चप्पलों से दूल्हे की कुटाई भी कर दी। मदन उर्फ बंटी अपने पिता नोभार सिंह व अपनी तीन बहने अनीता, कविता व भावना के साथ गदरपुर निवासी एक युवती से विवाह करने पहुँचा। इस दौरान जहां कीर्ति सैनी नाम की युवती ने मौके पर पहुँचकर दूल्हे की कुटाई शुरू कर दी। वही कीर्ति सैनी के भाई भारत सैनी ने बताया कि मदन उर्फ बन्टी जो दूल्हा बनकर यहां शादी कर रहा है। उसकी शादी विगत 27 अप्रैल वर्ष 2021 को उसकी बहन कीर्ति के साथ हिन्दू रीतिरिवाज से हुई थी। वही भारत सैनी ने यह भी बताया कि अब उन्हें पता चला है कि इस मदन नाम के लड़के ने पूर्व में भी एक शादी कर रखी थी। जिसे यह तलाक दे चुका है। वही 2013 में एक लड़की द्वारा मदन उर्फ बन्टी पर शोषण को लेकर धारा 376 के तहत कार्यवाही भी करवाई है। वही भारत सैनी ने बताया कि उनकी बहन कीर्ति को तलाक दिए बिना अब तीसरी शादी कर रहा था। सूचना मिलने पर भारत सैनी अपनी बहन को साथ लेकर थाना गदरपुर पहुंचा जहां पुलिस प्रशासन को साथ में लेकर विवाह स्थल पर पहुंचकर शादी को रुकवाया। कीर्ति सैनी के भाई भारत सैनी का कहना है या युवक पूर्व में दो से तीन लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। भारत सैनी का कहना है कि पुलिस इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही करें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।