December 24, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

डॉ. अंबेडकर का जीवन आज भी प्रासंगिक : अलका पाल

Spread the love

विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

बीते रोज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट बॉक्सिंग अकैडमी के तत्वाधान में आहूत कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । इस कांग्रेसी नेत्री एवं वरिष्ठ समाज सेविका अलका पाल मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि देश का भविष्य निर्माण करने में डॉ. भीमराव अंबेडकर का महत्वपूर्ण स्थान है। उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर हम देश की नई पीढ़ी को आगे बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर नेशनल चैंपियनशिप में अभिषेक कुमार 43 किलो. मे कांस्य पदक, नोमान खान को 70 केजी में गोल्ड मिलने पर को समाजसेवी अलका पाल ने टॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर एकेडमी के मुख्य कोच संदीप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सबसे प्रशांत जयसवाल, रेनू घड़ियाल,रीता जोशी, गंगोत्री घड़ियाल, संजीव कुमार, राजेश सिंह, मदन सिंह, रितेश कुमार, लोकेश नरूला, नितेश जयसवाल आदि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे