December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दो झोपड़ियों में आग से बकरियों और मुर्गियों समेत नकदी और सामान जलकर खाक

Spread the love

काशीपुर में देर रात दो झोपड़ियों लगी आग से दर्जनभर से अधिक बकरियों और आधा दर्जन से अधिक मुर्गियों समेत झोपड़ियों में खड़ी बाइक और शादी के लिए एकत्र किया सामान और नकदी जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को गेहूं की खड़ी फसलों और मकानों की तरफ बढ़ने से रोकते हुए आग पर पूरी तरह काबू पाया। 

दरअसल काशीपुर के कुंडेश्वरी में ढकिया रोड पर स्थित वसन्त विहार कॉलोनी में रहने वाली अंगूरी देवी पत्नी स्व० चन्द्रपाल सिंह की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन फानन में तुरन्त फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही लीडिंग फायर मैन खीमानंद, डीवीआर संदीप शर्मा, फायरमैन जयपाल सिंह, इंदर सिंह और उपनल चालक अभिमन्यु दो फायर यूनिट को लेकर मौके पर पहुंचे। टीम ने तत्काल बिना कोई देर किए मिनी हाई प्रेशर से एक हौज रिल फैलाकर व वाटर टेंडर से एक लाइन से दो हौज पाइप फैलाकर आग को पास ही में खेतों में पकी हुई खड़ी गेहूँ की फसलों और मकानों की तरफ बढ़ने से रोकते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया। इस दौरान आग से 16 बकरियां, 10 मुर्गियों समेत एक बाइक, बेटी की शादी के लिए एकत्र  किया सामान, कपड़े, सिलाई मशीन, पंखा और रखी नकदी भी जलकर खाक हो गया।