December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

नहर में डूबने से दो स्कूली छात्रों की मौत, परिवार में कोहराम।

Spread the love

जसपुर कोतवाली के कुंडा थाना क्षेत्र में तुमड़िया डैम से निकली गढ़ीनेगी नहर में नहाने गए दो स्कूली छात्रों की नहाते समय मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों   छात्रों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।  दरअसल जसपुर के ग्राम बढियोवाला का रहने वाला 16 वर्षीय लवप्रीत अपने साथी पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के थाना रेहड़ के रानीनांगल छजमल के रहने वाले लवजीत के साथ जसपुर के मारिया स्कूल अपने एडमिट कार्ड लेने गए थे। जहाँ से वह दोनों नहर के नहाने चले गए। जहाँ नहाते समय डूबने से दोनों की मौत हो गयी। दोनों मृतक छात्रों के नाम क्रमशः लवप्रीत (18 ) वर्ष तथा लवजीत (17 वर्ष ) है। लवप्रीत जसपुर के पास बड़ियोवाला गांव तथा लवजीत पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के जनपद बिजनौर के रेहड़ थाने क्षेत्र के रानीनगला गांव का है।  घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया वही पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह ने बताया कि दो बच्चो के डूबने की सूचना मिली थी जिसमे डूबने से दोनों की मौत हो गई है वही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।