जसपुर कोतवाली के कुंडा थाना क्षेत्र में तुमड़िया डैम से निकली गढ़ीनेगी नहर में नहाने गए दो स्कूली छात्रों की नहाते समय मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल जसपुर के ग्राम बढियोवाला का रहने वाला 16 वर्षीय लवप्रीत अपने साथी पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के थाना रेहड़ के रानीनांगल छजमल के रहने वाले लवजीत के साथ जसपुर के मारिया स्कूल अपने एडमिट कार्ड लेने गए थे। जहाँ से वह दोनों नहर के नहाने चले गए। जहाँ नहाते समय डूबने से दोनों की मौत हो गयी। दोनों मृतक छात्रों के नाम क्रमशः लवप्रीत (18 ) वर्ष तथा लवजीत (17 वर्ष ) है। लवप्रीत जसपुर के पास बड़ियोवाला गांव तथा लवजीत पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के जनपद बिजनौर के रेहड़ थाने क्षेत्र के रानीनगला गांव का है। घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया वही पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह ने बताया कि दो बच्चो के डूबने की सूचना मिली थी जिसमे डूबने से दोनों की मौत हो गई है वही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।