December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में धूमधाम से निकाली गई रामनवमी शोभायात्रा, देखें वीडियो।

Spread the love

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम के जन्म दिवस के अवसर पर  देशभर तथा देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज काशीपुर में राम नवमी के अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई। 

रामनवमी का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर रामनवमी के अवसर पर आज देर सायं काशीपुर में धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा देर शाम रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से शुरू हुई जोकि  महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम रोड, मुख्य बाजार, मोहल्ला किला, मुंशीराम का चौराहा, कटोराताल, माता मंदिर रोड से होते हुए वापस रामलीला मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा का आयोजन महेश अग्रवाल ने बताया कि बीते 2 वर्ष से कोरोना संक्रमण के चलते इस शोभायात्रा का आयोजन नहीं हो पा रहा था इस बार कोविड-19 की बाध्यता खत्म होने के चलते इस शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार शोभायात्रा में भगवान गणेश की झांकी, मां सरस्वती की झांकी, दुर्गा माता की झांकी, राधा कृष्ण का नृत्य, हनुमान जी के साथ माँ लक्ष्मी और सरस्वती जी की झांकी और भगवान राम लक्ष्मण के साथ हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहे।