वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि काशीपुर रोडवेज डिपो का रामनगर में विलय करने को काशीपुर की जनता के साथ छल बताया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में कांग्रेस ने जो भी विकास कार्य किए थे। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री जैसे पदों पर रहे दिग्गज नेता और विकास के महानायक स्व नारायण दत्त तिवारी ने जो विकास के मानक स्थापित किये थे भाजपा धीरे धीरे उन मानकों को नेस्तनाबूद कर रही है। उन्होंने कहा कि स्व सत्येंद्र चंद्र गुड़िया और स्व तिवारी जी की सोच विकासपरक सोच थी जबकि पिछले बीस सालों में काशीपुर के विकास को ठप्प कर भाजपा द्वारा काशीपुर की जनता के साथ लगातार छल चल रहा है। उसका सबसे बड़ा उदाहरण आज यहाँ के रोडवेज डिपो की समाप्ति के रूप में सामने है। कांग्रेस नेत्री डॉ दीपिका आत्रेय ने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा विकास की रही है लेकिन भाजपा विकास के बजाए जनता को भावनात्मक रूप से छलती आई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार बने अभी कुछ ही दिन हुये लेकिन भाजपा की जनविरोधी नीतियां सामने आने लगी हैं। पहले बिजली के दामों में वृद्धि और अब काशीपुर की पहचान रोडवेज डिपो की समाप्ति कर भाजपा सरकार ने जनता के प्रति अपनी मंशा जाहिर कर दी है। डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि अभी तो ये शुरूआत है। भाजपा सरकार के और भी जनविरोधी नीतियों का जनता को सामना करना पड़ सकता है। राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में जिस तरह से पेट्रोल डीजल, रसोई गैस आदि की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है उससे जनता में हाहाकार मच गया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।