काशीपुर रोडवेज डिपो को रामनगर डिपो में विलय करने के उत्तराखंड भाजपा सरकार के निर्णय को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। प्रेस को जारी अपने बयान में अरुण चौहान ने कहा कि सरकार का यह निर्णय अदूरदर्शी है। भाजपा के पूर्व व नवनिर्वाचित विधायक के साथ ही भाजपा के समस्त जनप्रतिनिधियो को अपनी सरकार के इस निर्णय के विरुद्ध आवाज बुलंद करनी चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने कहा कि यह पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा व अन्य भाजपा नेताओं की जनविरोधी सोच का ही परिणाम है कि रोडवेज डिपो यहाँ से स्थानांतरित कर दिया गया है। अरुण चौहान ने काशीपुर के कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि वे भाजपा सरकार के इस निर्णय का तब तक खुलकर विरोध करें जब तक कि वह इस निर्णय को वापस न ले ले। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने देश व प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही मंहगाई को लेकर भी केन्द्र व राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार मंहगाई पर काबू पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में पूंजीपति मौज उड़ा रहे हैं और गरीब मंहगाई के दलदल में धंसता जा रहा है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।