काशीपुर में आज शाम हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत 2079 के अवसर पर विश्व हिंदू संगठन के द्वारा एक रैली निकाली गई। रैली में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने प्रतिभाग किया। रैली से पूर्व श्री रामलीला मैदान के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने हिंदुओं के हितो पर मुख्य रूप से चर्चा की।
आपको बताते चलें कि हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 को देश भर में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बीते 2 अप्रैल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत काशीपुर में आज विश्व हिंदू परिषद के द्वारा रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से एक रैली का आयोजन किया गया। रैली श्री रामलीला मैदान से आरंभ होकर महाराणा प्रताप चौक, सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग, रतन सिनेमा रोड, मुल्तानी मोड़, मुंशीराम चौराहा, मोहल्ला किला मुख्य बाजार नगर निगम रोड महाराणा प्रताप चौक होते हुए वापस रामलीला मैदान में आकर समाप्त हुई। रैली में विश्व हिंदू परिषद के अलावा हिंदू राष्ट्र शक्ति, बजरंग दल, गौ-रक्षा दल, हिन्दू राष्ट्रीय कल्याण मंच, धर्म यात्रा महासंघ समेत विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ साथ कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान रैली में प्रतिभाग कर रहे हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई।
रैली से पूर्व श्री रामलीला मैदान के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदुओं को जागृत करने पर जोर दिया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि हिंदू समाज को यह संदेश देने के लिए इस रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिससे कि भारतीय रीति नीति और भारतीय मूल संस्कृति और परंपरा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से कहीं ना कहीं जुड़ी हुई है। यह परंपरा ने दर पीढ़ी चलती रहे स्थानांतरित होती रहे इस रैली के माध्यम से हमने यह संदेश समाज को दिया है। वही हिंदू राष्ट्र शक्ति के हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी धर्म देवालय संजय भाटिया ने कहा कि हिंदुओं को अपने धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शक्ति प्रदर्शन किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव प्रणामी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद पहली बार सभी हिंदूवादी संगठनों को साथ लेकर हिंदू समाज को जागृत करने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन कर रहा है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव परनामी, जिला मंत्री यशपाल राजहंस, जिला संगठन मंत्री नैनीताल उमाकांत, केके अग्रवल, जिला कोषाध्यक्ष हितेश कुमार, उपाध्यक्ष राजेश पाठक, हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी देवालय संजय भाटिया, जिला मीडिया प्रभारी भागीरथ शर्मा, जिला प्रभारी सचिन अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह, प्रदेश महासचिव योगेश बिश्नोई, पंकज भाटिया, अंश भाटिया, वीरेंद्र चौहान एडवोकेट, बजरंग दल के पूर्व प्रान्त सह संयोजक प्रशांत पंडित, हिंदू राष्ट्रीय कल्याण मंच के अध्यक्ष विवेक विश्नोई, विष्णु गोस्वामी, गौ-रक्षा दल के गौ पुत्र अभिषेक ठाकुर, विकास कुमार, सचिन शर्मा, संजीव शर्मा, विनय कुमार, निशा चौहान, राजीव घई, गुरविंदर सिंह चंडोक, प्रवीण बाटा, राजकुमार सेठी, सोना ठाकुर, पीयूष मित्तल अनेक हिंदूवादी संगठनों से जुड़े सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।