December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हिंदू नववर्ष के अवसर पर हिंदू राष्ट्र शक्ति ने किया पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन।

Spread the love

काशीपुर में हिंदू राष्ट्र शक्ति के द्वारा नव संवत्सर 2079 के अवसर पर 5 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ कार्यक्रम में हिंदू राष्ट्र शक्ति के पदधिकारियों समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया और यज्ञ में आहुति दी।

आपको बताते चलें कि बीते रोज हिंदू नव संवत्सर 2079 हिंदू नववर्ष आरंभ हो गया है। इस मौके पर देश और देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में काशीपुर में सूर्या रोशनी लिमिटेड के सौजन्य से हिंदू राष्ट्र शक्ति के द्वारा एक 5 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया। पुराना आवास विकास स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में 5 कुण्डीय यज्ञ के मुख्य अतिथि सूर्या रोशनी के प्लांट हेड शुभम चमोली और जनरल मैनेजर संजीव कुमार रहे। इस दौरान वहां मौजूद दर्जनों लोगों ने यज्ञ में अपनी आहुति दी। इस दौरान हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी धर्म देवालय संजय भाटिया, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंधवानी, प्रदेश महासचिव योगेश विश्नोई, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जिला प्रभारी सचिन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज जग्गा, उपाध्यक्ष बंटी अग्रवाल, जिलामंत्री राहुल शर्मा, सूचना प्रमुख शशिकांत गुप्ता, संयोजक मनोज अग्रवाल, सह संयोजक पार्थ वर्धन सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी भागीरथ शर्मा, महामंत्री महिला निरुपमा विश्नोई, रवि कश्यप, दिनेश पांडे, श्रीमती मोनिका भाटिया, श्रीमती सिमरन गुप्ता, श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्रीमती पायल अग्रवाल आदि दर्जनों की संख्या में हिंदू उपस्थित रहे।