देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ आज काशीपुर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। चुनाव के बाद आयोजित हुए इस विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम माध्यम से कांग्रेसियों ने अपना विरोध प्रकट किया।
दरअसल काशीपुर में पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर समेत अन्य उपयोगी सामान पर हो रही महंगाई विरोध में उग्र आक्रोशित काशीपुर के स्थानीय कांग्रेसी आज नगर निगम प्रांगण में एकत्र हुए तथा महंगाई के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन क़िया। धरना प्रदर्शन के दौरान हाथों में पंपलेट में दर्शाया गया था कि फरवरी 2022 से लेकर मार्च 2022 में महंगाई के हाहाकार से घरेलू गैस सिलेंडर 899 से बढ़कर 950 तक पहुंच गया है, पेट्रोल ₹95. 45 पैसे से लेकर ₹101 तक पहुंच गया है। डीजल ₹86 से लेकर 92 रुपए तक प्रत्येक लीटर पहुंच गया है। सरसों का तेल₹140 लीटर से ₹160 लीटर पहुंच गया है घी ₹440 किलो से ₹490 तक पहुंच गया तथा तमाम घरेलू खाद्य पदार्थों की बढ़ती महंगाई की मार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।काशीपुर विधानसभा 63 से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा ने भाजपा सरकार की दोगली नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि आज सत्ता में विराजमान भाजपा देश की जनता से छलावा कर रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से प्रत्येक वर्ग परेशान एवं हताश है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ाए गए हैं जहां पेट्रोल ने शतक मार दिया है। पेट्रोल 100 पर, डीजल 90 पार, तो घरेलू गैस सिलेंडर 1000 तक पहुंच गया है। कार्यक्रम में काशीपुर विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात साहनी ने भाजपा सरकार की नीतियों को घड़ीयाली आडंबर से लिपटी हुई निति बताते हुए कहा कि चंद उद्योगपतियों के इशारे पर भाजपा सरकार चल रही है देश व प्रदेश की जनता की समस्याओं से इन्हें कोई सरोकार नहीं है। पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में झूठे वादों के दम पर सत्ता पर काबिज होने वाले जनता की आकांक्षाओं पर खरे नहीं उतर रहे। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनमानस की समस्याओं पर खरी नहीं उतर रही हैं। आज महंगाई की मार से महिलाओं का बजट बिगड़ता जा रहा है झूठे वादों के नाम पर सत्ता पर विराजमान भाजपा के नुमाइंदे प्रत्येक मध्यम वर्गीय परिवार को भुखमरी के कगार ला दिया हैं। धरना प्रदर्शन में नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा, जितेन्द्र सरस्वती, प्रभात साहनी, ब्रह्मा सिंह पाल, राजीव चौधरी, सारिम सैफी, गौतम मेहरोत्रा, टीका सिंह सैनी, महेंद्र बेदी, शाह आलम, इलियास माहिगीर, सोनू मेहरा, मंसूर अली मंसूरी, ओमपाल सिंह चौहान,हरिश त्रिपाठी, अनित मारकंडे, अनु गुप्ता, कमल गुजराल बाबे, आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।