December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सारे जहां से अच्छा फाउंडेशन के द्वारा थूक मुक्त अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

Spread the love

काशीपुर में आज पुणे से आये सारे जहां से अच्छा फाउंडेशन की तरफ से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत थूक मुक्त अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान उन्हें काशीपुर डेवलपमेंट फोरम तथा ख्वाहिश संस्था की तरफ से पूर्ण सहयोग मिला। इस मौके पर शहर के बुद्धिजीवी व्यक्तियों के साथ साथ ख्वाहिश संस्था के बैनर तले नौनिहालों ने थूक मुक्त अभियान को लेकर एक नुक्कड़ नाटिका  पेश की। 

काशीपुर नगर निगम के प्रांगण में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के तहत पुणे की सारे जहां से अच्छा फाउंडेशन के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से मौके पर मौजूद ख्वाहिश संस्था के बच्चों ने एक नुक्कड़ नाटक पेश कर सार्वजनिक स्थान पर न थूकने का संदेश दिया। इस दौरान काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सारे जहां से अच्छा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की तथा उन्हें हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर सारे जहां से अच्छा फाउंडेशन की संचालिका प्रीति ने बताया कि वह और उनके पति राजा पिछले 10 साल से लोगों को इस फाउंडेशन के माध्यम से बता रहे हैं कि सार्वजनिक स्थान पर न थूकेंगे और न थूकने देंगे। सार्वजनिक स्थान पर थूकने से बीमारी फैलती है। इतने साल यह कार्यक्रम करने के बाद जब कोविड हमारे दरवाजे पर आ गया तब हमें कार्यक्रम कर लोगों को एकत्रित करना अलाउड नहीं था लेकिन यह सही समय था कि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए कि थूक से भी कोविड फैल रहा है। तब हमने अपनी गाड़ी को स्टीकर से सजाया और अपने मिशन पर निकल पड़े। इस दौरान पूर्वी भारत पश्चिमी भारत तथा दक्षिणी भारत के बाद अब हम छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों से होता हुआ यह कारवां फेस 6 में अब काशीपुर पहुंच गया है।

अब काशीपुर के बाद हम लखनऊ, आगरा, ग्वालियर, नासिक, इंदौर, भोपाल होते हुए वापस अपने घर जाएंगे। अब तक वह अजमेर, पुष्कर, दिल्ली, चंडीगढ़, परवानू, शिमला, देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार से होते हुए काशीपुर पहुंचे हैं। अब तक सभी जगह बहुत बढ़िया सपोर्ट मिल रहा है यह मान के चलिए कोई नहीं गंदा शहर चाहता और हम सब दूसरे की थूक से बचना चाहते हैं और जो हमारे सफाई कर्मचारी हैं वह भी किसी और की थूक को साफ करते हुए बीमार पड़ते हैं। ऐसे में  सड़क पर चलने वाले हर उस इंसान को जो यह नहीं जानता कि रूप में बीमारी होती है उसे यह बताना जरूरी है। साथ ही यह भी जागरूक करने की जरूरत है कि अगर वह थूकना ही चाहता है तो वह सार्वजनिक स्थान पर नाथ होकर ऐसी जगह होते हैं जहां मिट्टी है, बालू है, या बाथरूम में थूककर पानी डाल दे। जिससे कि सार्वजनिक स्थान पर थूकने से बच सके और उस थूक पर चलने के कारण लोगों के घरों तक पहुंचने वाली बीमारियों से लोगों का बचाव हो सके। इस मौके पर नगर निगम महापौर उषा चौधरी मुख्य नगर आयुक्त सहायक नगर आयुक्त विवेक राय, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, ख्वाहिश एनजीओ की मुख्य संचालिका आयुषी नागर, कुमाऊं डेवलपमेंट फोरम के राजीव घई, चक्रेश जैन, राजीव परनामी आदि उपस्थित थे।