December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ट्रेड यूनियंस की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का काशीपुर में दूसरे दिन भी व्यापक असर, देखिए वीडियो।

Spread the love

देशभर में कल से चल रही ट्रेड यूनियन की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज लगातार दूसरे दिन भी व्यापक असर रहा। इस दौरान प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में बैंक कर्मचारियों, आयकर विभाग के कर्मचारियों तथा डाक विभाग के हड़ताली कर्मचारियों समेत कार्यालयों के हड़ताली कर्मचारियों के द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

आपको बताते चलें कि विभिन्न ट्रेड यूनियन की देशभर में चल रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन बैंक कर्मचारियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री सत्यपाल शर्मा के नेतृत्व में हड़ताली बैंक कर्मी माता मंदिर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर एकत्र हुए तथा राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन जबरदस्त नारेबाजी की। वही काशीपुर पोस्ट ऑफिस में नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य गौरव पथ के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आयकर विभाग के कार्यालय में इनकम टैक्स एंप्लॉयज फेडरेशन के बैनर तले काशीपुर शाखा के अध्यक्ष सफ़दर अली के नेतृत्व में कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री सत्यपाल शर्मा ने कहा कि यह पूरे भारत में ट्रेड यूनियंस की राष्ट्रव्यापी हड़ताल है। उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी साफ तौर पर मांग है कि बैंकों का निजीकरण बंद किया जाए, बैंकों में आउटसोर्सिंग बंद की जाए तथा नई भर्ती खोली जाएं, नेशनल पेंशन स्कीम बन्द की जाए। संगठन लगातार से यह मांग कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आज तक यह साफ नहीं किया है कि देश के कारपोरेट घरानों वह जो लोन दिया गया है वह कैसे वापस होगा। उसकी वसूली के लिए सरकार ने आज तक कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इन कॉर्पोरेट घरानों को दिए गए ऋण की वसूली की जाए। वहीं काशीपुर के पोस्ट ऑफिस में हड़ताल पर बैठे हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि उनकी प्रमुख मांग है कि एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए डाकघरों में 5 दिन का कार्य सप्ताह लागू किया जाए, जीडीएस कर्मचारियों के लिए गठित कमलेश चंद्र कमेटी की बाकी सभी सिफारिशें लागू की जाएं, फिनेकल तथा सैप सर्वर की क्षमता बढ़ाई जाए। इन सभी मांगों समेत अन्य मांगो को लेकर समस्त पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया है। वहीं हड़ताल के दौरान न्यू आवास विकास स्थित आयकर विभाग के कार्यालय के बाहर हड़ताली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। इस दौरान इनकम टैक्स एंप्लॉयज फेडरेशन के बैनर तले काशीपुर शाखा के अध्यक्ष सफ़दर अली ने कहा कि उनके फेडरेशन के सरकार से साफ मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल किया जाए, 18 महीने का बकाया एरियर दिया जाए, 8वां वेतन आयोग जल्द से जल्द लगाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा सभी हड़ताली ट्रेड यूनियंस को आईटीएफ का समर्थन दिया गया है।