काशीपुर में आज रेलवे स्टेशन के प्रांगण में बने रेलवे अस्पताल में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मानपुर रोड स्थित उजाला हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित किए गए इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उजाला हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम के द्वारा आंख शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच के साथ ही निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
काशीपुर में रेलवे स्टेशन प्रांगण में बने रेलवे अस्पताल मे सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आंख, शुगर और ब्लडप्रेशर की जांच के साथ ही निशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया। इस दौरान अस्पताल के फिजिशियन डॉ.सुमित कुमार व चिकित्सीय टीम ने सैकड़ों जरूरतमंद रेलवे कर्मियों व उनके परिजनों का स्वास्थ परीक्षण कर निशुल्क परामर्श दिया। इस मौके पर यूनिट टू के हैड डॉ.मोहम्मद शाहिद ने बताया कि शिविर में आंखें, शुगर, बीपी, सांस, ह्रद्य और पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीज अधिक थे। वहीं रेलवे कर्मचारियों ने उजाला हॉस्पिटल द्वारा आयोजित शिविर की प्रशंसा की। वहीं हॉस्पिटल के मार्केटिंग डायरेक्टर अश्वनी शर्मा ने बताया कि शिविर में 105 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। साथ ही कहा भविष्य में भी जरुरतमंद मरीजों के लिए ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर रेलवे स्टाफ की ओर से डॉ.अशद अंसारी, योगेश कुमार, उजाला हॉस्पिटल के राजकुमार, वसीम, आरके तिवारी, पुष्पा, नन्हें सिंह व श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।