काशीपुर में होली के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह का एक बार फिर आयोजन किया गया भारत विकास परिषद की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह में इस बार का खास आकर्षण इस्कॉन मंदिर की टीम की तरफ से आयोजित भजन संध्या रही। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक तथा गैर राजनीतिक संगठनों स्टॉल भी लगाए गए। आपको बताते चलें कि काशीपुर में रंग वाले दिन शाम को रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में वर्षों से भारत विकास परिषद की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें राजनैतिक तथा विभिन्न गैर राजनैतिक संगठनों तथा सामाजिक संगठनों की तरफ से अपने अपने स्टाल लगाए जाते हैं।
बीते वर्ष कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के चलते होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया गया था। इस वर्ष भारत विकास परिषद की तरफ से रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में महानगर कांग्रेस कमेटी, आम आदमी पार्टी, श्री अग्रवल सभा कमेटी सहित विभिन्न राजनीतिक तथा गैर राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों के स्टाल लगे हुए थे। इस दौरान दिल्ली के इस्कॉन मंदिर से आई भजन मंडली के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम द्वारा कार्यक्रम में पूरी तरह से ब्रज की होली देखने को मिली। टीम ने राधा-कृष्ण के भजनों पर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष गोयल ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए तथा बढ़-चढ़कर और दिमाग करने के लिए सभी राजनीतिक गैर राजनीतिक संगठनों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों का भी आभार व्यक्त किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।