बीते रोज युवक को बचाते समय डूबने से काठगोदाम थाना की मल्ला पुलिस चौकी इंचार्ज काशीपुर निवासी अमरपाल की मौत के बाद दिवंगत अमरपाल को आज पूरे सम्मान के साथ अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी गयी। इससे पूर्व दिवंगत एसआई अमरपाल का पार्थिव शरीर पुलिस वाहन में काशीपुर पहुंचा। यहां पुलिस अधिकारियों ने उनको अंतिम सलामी दी। स्थानीय श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मूल रूप से बरेली, हाल विजयनगर नई बस्ती काशीपुर निवासी अमर पाल सिंह (34) पुत्र लालमन नैनीताल जिले के काठगोदाम चौकी के इंचार्ज पद पर तैनात थे। शनिवार को काठगोदाम में विकास प्राधिकरण का संविदा कर्मी दीपक कोरंगा बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा। चौकी इंचार्ज व पुलिस का तैराक प्रताप गड़िया उसे बचाने को कूद पड़े। गोताखोर ने दीपक को निकाल लिया पर दरोगा अमरपाल भंवर में फंस गए। पुलिसकर्मी ने उन्हें जैसे तैसे निकाल कर अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को दरोगा अमर पाल का पार्थिव शरीर पुलिस वाहन से उनके घर लाया गया।
जहां नम आंखों से कॉलोनी वासियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। पुलिस ने उन्हें सलामी देते हुए पुष्प चक्र अर्पित किये। ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी चंद्र मोहन सिंह, सीओ अमित कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, रामनगर कोतवाल अरुण सैनी, काठगोदाम एसओ प्रमोद शाह ने मृतक दरोगा के अर्थी को कंधा दिया। एसएसपी ने मृतक दरोगा के परिजनों को ढांढस बंधाया। स्थानीय श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक दरोगा के बड़े भाई ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान माहौल गमगीन हो गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।