December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आईटीआई थाना पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन चोरों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस ने बीते दिन पूर्व ग्राम पैग़ा में दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से पैसे और अन्य चोरी के खाद्य पद्धार्थों की चोरी की घटना में संलिप्त तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आपको बताते चलें कि बीती रोज मध्यरात्रि में ग्राम पैग़ा में किराना स्टोर में अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर बीड़ी के बंडल, गुटखे, सिगरेट, नमकीन और ग़ल्ले से पैसे चोरी करने के मामले में किराना स्वामी तोताराम पुत्र रामप्रसाद के द्वारा तहरीर दी गयी थी। जिसके बाद घटना के सफल अनावरण के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर के निर्देश पर एसपी काशीपुर चंद्रमोहन एवं सीईओ काशीपुर अमित कुमार के दिशा निर्देश पर आईटीआई थाना अध्यक्ष ने जोशी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज सुबह बागा बॉर्डर के पास स्थित निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पीछे खंडहर से मोहम्मद कैफ पुत्र हनीफ, भूरा पुत्र खुर्शीद तथा साहिल पुत्र गुलाम नबी निवासी दक्षिणी पैगा थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यामहा क्रक्स UK06 C 0820 के साथ साथ घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा, आला नकब और एक सरिया बरामद कर लिया। अभियुक्तों से एचपी कम्पनी का लैपटॉप भी बरामद जोकि अभियुक्तों द्वारा पैग़ा के प्राथमिक विद्यालय से चोरी करना बताया। लैपटॉप बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले में अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457, 411 और सीआरपीसी की धारा 42/102 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष अनिल जोशी, एसआई विजय सिंह, एचसीपी संतोष रोडियाल, कॉन्स्टेबल बबलू गोस्वामी, महेश रौंकली शामिल रहे।