December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आईजीएल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में रेड टीम ने 31 रनों से जीत ट्रॉफी पर किया कब्जा।

Spread the love

काशीपुर में इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड के अंतर्गत कर्मचारियों के बीच क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें चार टीमें रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो शामिल हुईं। फाइनल मैच टीम रेड एवं टीम ब्लू के बीच खेला गया। रेस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोने के बाद 145 रन बनाए गए। इसके जवाब में ब्लू टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोने पर 114 रन बनाए। टीम रेड ने टीम ब्लू को 31 रनों से हराकर विजय प्राप्त की।

मैच के समापन पर अधिशासी निदेशक सुधीर अग्रवाल, प्रमुख वित्त प्रशासन मधुप मिश्रा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ द टूर्नामेंट सौरभ देशवाल, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट वरुण चौहान, मैन ऑफ द टूर्नामेंट शशांक सैलेरिया बने। इस अवसर पर मंजूनाथ, राकेश कुमार, मानव शर्मा, विक्रांत चौधरी, रमेश उपाध्याय, इमरान हुसैन व एचके चहल आदि मौजूद रहे।