राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान एवं आयुष मंत्रालय के सहयोग से इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन एवं सूर्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित रोग मुक्त भारत कार्यक्रम आज उधम सिंह नगर जिले के आदर्श ग्राम लालपुर में संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रूपा घोष नेचुरोपैथी, और डॉ. महजवी परवीन (नेचुरोपैथी), श्री ओमप्रकाश जी , ग्राम के वरिष्ठ सेवाभावी एवं कार्यक्रम आयोजक श्री नीतिश कुमार सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ता श्री सुनील, श्री विकाश, श्री अंकित, श्री सचिन, श्री रवि जी,शुभम त्रिपाठी जी, गौरव जी , मुनेश जी,शिवस्वामी जी,रवि जी, आदर्श गांव प्रमुख भारत साह एवं गांव के सभी ग्रामीण युवा, महिलाये व पुरूष लगभग 150 की संख्या में उपस्थित रहे।
रोग मुक्त भारत के कार्यक्रम में डॉ. महजवी परवीन ने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के लिए कई मंत्र दिए जैसे कब्ज से छुटकारा पाकर आप कैसे अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं साथ ही संतुलित आहार, भोजन कब और कितनी मात्रा में करना चाहिए, अपने जीवन में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मनुष्य की दिनचर्या और खानपान कैसा होना चाहिए। साथ ही आज के समय में होने वाली नई-नई बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए बिना अंग्रेजी दवाइयों के भी आप शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं और प्रकृति से जुड़कर एक लंबी आयु का जीवन जी सकते हैं। ग्रामीणों ने डॉक्टर से अपनी बीमारियों को दूर करने के लिए उपाय भी पूछे। डॉक्टर रूप घोष जी ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सुनी और उनके निवारण के उपाय भी बताए। क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन व इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन (I.N.O.) एक सामाजिक संस्था है जो देश के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित है पिछले 30 वर्षों से राष्ट्र निर्माण गतिविधियों के साथ-साथ योग चिकित्सा का ज्ञान तथा लाभ घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान एवं आयुष मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। प्राकृतिक चिकित्सा, योग के प्रति जन जागरुकता हेतु रोग मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का संचालन करते हुए शुभम त्रिपाठी ने कहा कि अंकुरित अनाज का सेवन करेंगे तो रोगों से मुक्त रहेंगे और दीर्घ आयु प्राप्त होगी प्राकृतिक चिकित्सा ही सभी रोगों का मूल निवारक है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।