December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सफेद राशन कार्ड बनवाने के बहाने दरिंदे ने किया यह कारनामा, पुलिस अधिकारी से पत्र के माध्यम से लगाई कार्यवाही की गुहार।

Spread the love

काशीपुर कोतवाली अंतर्गत एक राशन डीलर के द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता किशोरी की मां ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल काशीपुर निवासी एक महिला ने एसपी सिटी चन्द्रमोहन सिंह को दिए प्रार्थना के माध्यम से कहा कि मदर कालोनी लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी एक व्यक्ति का पिछले चार साल से उसके घर आना जाना था। उसने सफेद राशनकार्ड बनवाने के लिए एक चैक, आधार कार्ड व कुछ सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। आरोपी किसी न किसी बहाने से उसके घर आता और उसकी 17 बर्षीय नाबालिग पुत्री को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि वह अपने मदर कालोनी लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित दुकान में बुलाकर उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करता है। साथ ही परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की मां ने तहरीर में कहा कि बीते 9 मार्च को सायं करीब 6:00 बजे आरोपी ने उसकी पुत्री को दुकान पर बुलाया और दुष्कर्म किया। आरोपी के चुंगल से छूटने के बाद पीड़िता घर पहुंची और सारी बातें अपनी मां को बताई। पीड़िता की मां ने बताया कि उसी दिन रात 8 बजे आरोपी उसके घर आया और गाली गलौज करते हुए उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।