प्रदेश भर में बीते रोज घोषित विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब हारे हुए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने हार पर मंथन शुरू कर दिया है तो वहीं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेनी भी शुरू कर दी है। इसी के तहत काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद कांग्रेस के काशीपुर महानगर अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है।
आपको बताते चलें कि इन बार विधानसभा चुनाव में काशीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार के रूप में विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा होता था तो वहीं कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के पुत्र नरेंद्र चंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था। बीते रोज विधानसभा चुनाव के घोषित हुए परिणामों में भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह को 16 हजार 350 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह की हार के बाद काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भेजे अपने इस्तीफे में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद चुनाव हार गये हैं। हमने पूरी लगन के साथ उन्हें चुनाव लड़ाया था लेकिन दुर्भाग्यवश हमें हार का सामना करना पड़ा। अतः मैं अपने नैतिक धर्म का निर्वहन करते हुए महानगर अध्यक्ष काशीपुर के पद से अपना त्यागपत्र देता हूं। मैं कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में संगठन के कार्य करता रहूंगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।