December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अय्याशी में बाधा बनने पर जसपुर में युवक ने की पत्नी और सास की धारदार हथियार से रेतकर हत्या।

Spread the love

जसपुर में युवक ने अपनी पत्नी और सास की धारदार हथियार से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने म्रतक मां तथा बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी युवक अभी फरार है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी युवक को दो दिन पूर्व ही उसकी पत्नी ने किसी अन्य युवती के साथ रंगेहाथों पकड़ा था।

आपको बता दे कि जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह में ठाकुर मन्दिर से सटे पंडो वाले कुएं के पास रहने वाले सोनू ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी निशू और अपनी 55 वर्षीय सास जयंती देवी की धारदार हथियार (पाटल) से हत्या कर दी। वही मृतका निशु की बहन पिंकी ने बताया कि सोनू का लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले उस लडक़ी के साथ सोनू को घर में रंगेहाथों पकड़ा था। जिसके बाद पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था और सोनू ने निशु को मारापीटा भी था। जब वह पुलिस में रिपोर्ट करने जा रही थी तो सोनू ने उसे रोक दिया तथा हाथ पैर जोड़कर माफी मांग ली। एक बार फिर उसी युवती के साथ सोनू के पकड़े जाने के बाद मृतका निशु और उसकी मां जयंती देवी सोनू के पीछे लग गए थे। कल रात सोनू जबरदस्ती अपनी सास और पत्नी तथा लड़की को लेकर आया और देर रात इस घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि सोनू ने उसके पिता से पैसे भी ले लिए थे तथा जमीन भी गिरवी रख दी थी।

वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घर के बाहर का लाल लगा मिला दरवाजा खोलने पर दो अलग-अलग कमरों में दो महिलाओं की लाशें मिली दोनों की पहचान सोनू नाथ की पत्नी नीतू देवी तथा उसकी सास जयंती देवी के रूप में हुई। सोनू की यह दूसरी पत्नी है इससे पहले उसकी शादी हुई थी लेकिन विवाद के चलते उसका तलाक हो चुका था। पहली पत्नी से एक बेटी तथा दूसरी पत्नी निशु से दो बेटे हैं। पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों का कहना है कि वह एक बाहरी औरत को भी अक्सर घर में लाया करता था जिसको लेकर लगातार विवाद चल रहा था। आरोपी सोनू की तलाश में पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है। वही पुलिस अधिक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सोनू ने अपनी पत्नी और सास की हत्या की है। अपनी पत्नी निशु और सास जयंती देवी की हत्या करने के बाद सोनू ने अपने बच्चों को किसी परिचित के यहां छोड़कर उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रहने वाली अपनी बहन को फोन करके बताया कि मैने अपनी पत्नी को और सास को मार दिया है तथा उसके बाद वो मौके से फरार हो गया है। वही उन्होंने बताया कि सोनू का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था जिसके चलते दोनों पति-पत्नी में आपस में विवाद रहता था। सोनू की यह दूसरी शादी थी,जोकि टांडा अफजल में रहने वाली निशु से 8 वर्ष पूर्व होना बतायी जा रही है। धारदार हथियार से सिर तथा कमर पर कई वार किए गए। वही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।